Maharajganj

Maharajgnj News :एफआरसीटी देगा 20 लाख की आर्थिक मदद, दिवंगत पेंटर पन्ने लाल के परिवार के साथ खड़ा हुआ संगठन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा क्षेत्र के मंसूरगंज गांव में एफआरसीटी जिला टीम ने दिवंगत मजदूर पन्ने लाल के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। संगठन ने घोषणा की कि 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को दी जाएगी, जिसमें देशभर के 40 हजार सदस्य सहयोग करेंगे। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) की जिला टीम महराजगंज "एफआरसीटी आपके द्वार" अभियान के तहत शुक्रवार को पनियरा के मंसूरगंज गांव पहुंची। यहां स्वर्गीय पन्ने लाल के घर पर संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा, सह संस्थापक चंद्र शेखर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पन्ने लाल का निधन 8 जुलाई को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुआ था। वह परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और पेशे से पेंटर थे। टीम के पहुंचते ही उनकी पत्नी व अन्य परिजन भावुक होकर फूट-फूटकर रोने लगे। वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि एफआरसीटी के 40 हजार सदस्य परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 20 अगस्त तक "असामयिक निधन सहयोग अलर्ट-1" चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक सदस्य 50 रुपये सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में भेजेगा। इस तरह कुल 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। टीम ने मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर भौतिक सत्यापन भी किया। महेन्द्र कुमार वर्मा ने यह भी बताया कि इससे पहले संगठन ने 34 बेटियों की शादी में 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी। महराजगंज जनपद में एफआरसीटी के 5200 सदस्य सक्रिय हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला महामंत्री सुनील वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, अध्यक्ष पनियरा रंजीत चौधरी, ब्लॉक महामंत्री अनिल वर्मा, परतावल अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन और सदर सोशल मीडिया प्रभारी राजकुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल